एक ज़माना था जब यह दिल धड़कता था,
एक जमाना था जब यह दिल प्यार भी किया करता था ।
अब तोह वोह टूटना सीख गया है ,
आॅसू सुखाना सीख गया है ।
दिल अब बस ख़ामोशी चाहता है,
चन पल की तन्हाई चाहता है।
-(c) Swati Venkatraman
एक जमाना था जब यह दिल प्यार भी किया करता था ।
अब तोह वोह टूटना सीख गया है ,
आॅसू सुखाना सीख गया है ।
दिल अब बस ख़ामोशी चाहता है,
चन पल की तन्हाई चाहता है।
-(c) Swati Venkatraman
No comments:
Post a Comment